छुट्टियां

 


छुट्टियां


सुबह-सुबह मम्मा आई ,
गर्म-गर्म दूध लाई,
मम्मा दूध पिला कर बोली,
बेटा  अब तुम को स्कूल जाना है। 

 

मम्मा-मम्मा इतनी ठण्ड में ,
किट-किट करके बजते दांत,
सर्दी में जम जाते हाथ,
मुझे घर पर रहना है,
मुझे स्कूल नहीं जाना है।  

 

नहीं बेटा आज तुमको स्कूल जाना होगा,
छुट्टियों का काम घर लाना होगा ,
कल से होंगी तुम्हारी छुट्टियां,
फिर मनाना तुम सारी खुशियां। 

मम्मा-मम्मा जल्दी से मुझे तैयार करो,
बस्ता मेरा तैयार करो,
मैं स्कूल जाऊँगा 
छुट्टियों का काम लाऊंगा। 


द्वारा रचित : सूर्यवंश
कक्षा - 3  बी
रोल क्रमांक :२६
विद्यालय : मदर्स प्राइड स्कूल, पटौदी 

Post a Comment

1 Comments

Rajni Yadav said…
Proud to have you in the school, a poet who can think out of the box, keep it up! 💯