मदर प्राइड स्कूल के 10 छात्र पहुँचे जिला स्तर पर

 मदर प्राइड स्कूल ने एसजीएफआई ब्लॉक स्तरीय कराटे प्रतियोगिता (2025–26) में दिखाया दमखम — 10 छात्र पहुँचे जिला स्तर पर

हैलीमंडी–पटौदी स्थित मदर प्राइड स्कूल ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। हाल ही में सम्पन्न हुई एसजीएफआई ब्लॉक स्तरीय कराटे प्रतियोगिता (2025–26) में विद्यालय के खिलाड़ियों ने कुल 14 पदक जीतकर शानदार उपलब्धि अर्जित की। इनमें से 10 विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर आगामी जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की की। यह प्रतियोगिता गुड़गांव वर्ल्ड स्कूल, पहाड़ी में आयोजित हुई, जिसमें कुल नौ विद्यालयों ने सहभागिता ली।

पदक सूची —

कक्षा 6: हिमांशु राठी (स्वर्ण), कोनिका (रजत), भाविका (स्वर्ण), आकृति (स्वर्ण), जेष्ठा (स्वर्ण)

कक्षा 7: देवेश (स्वर्ण), गरिमा (स्वर्ण), ताशी यादव (स्वर्ण), पारिधि (रजत), प्रयांशी (कांस्य)

कक्षा 8: रुद्राक्ष (स्वर्ण), आरव (स्वर्ण), कार्तिकेय (रजत), रिनिका (स्वर्ण)स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विजेता — हिमांशु राठी, भाविका, आकृति, जेष्ठा, देवेश, गरिमा, ताशी यादव, रुद्राक्ष, आरव और रिनिका — अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।


विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी यादव, श्रीमान पवन बाली सहायक प्रबंधक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी विजेताओं को इस अद्वितीय सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

1 Comments